गुजरात: स्कूल के छात्र Yes Sir की जगह बोलते हैं ‘जय श्री राम’

गुजरात के बनासकांठा जिले के वीरमपुर गांव के हाई स्कूल ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से बहुत ज्यादा ही उत्साहित हैं। स्कूल प्रशासन ने इसको लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है। यहां के विद्यार्थी कक्षा में हाजिरी लगाते समय यस सर की जगह ‘जय श्री राम’ बोलते हैं, साथ ही विद्यार्थी स्कूल में अध्यापकों का अभिवादन भी जय श्री राम बोलकर ही करते हैं।

बता दें कि यहां के विद्यार्थी भगवान श्री राम में अपनी आस्था दिखाने के लिएअध्यापकों को सम्मान देने के लिए यह नया तरीका अपना रहे हैं। साथ ही विद्यार्थी सुबह की प्रार्थना में भी हनुमान चालीसा का जाप करते हैं।

छात्रों के ‘जय श्री राम’ कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कई लोगों के साथ, राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी इस पहल की तारीफ की। राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विद्यार्थियों और स्कूल प्रशासन की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (ट्विटर) पर पोस्ट करके इन बच्चों के द्वारा किया गया इस प्रयोग की बहुत ही प्रशंसा की है। उन्होंने इस वीडियो को महत्त्व देते हुए अपने पेज पर भी शेयर किया है।