Greece: यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 38 लोगों की मौत, परिवहन मंत्री ने दिया इस्तीफा

उत्तरी यूनान में मंगलवार देर रात एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर हो गई इस हादसे में कम से कम 38 लोगों के मारे जाने की खबर है और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद ग्रीस के परिवहन मंत्री कोस्तास कारामानलिस ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे हादसे के चलते उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन हादसा देश की राजधानी एथेंस से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर में स्थित टेम्पे के पास हुआ है। उन्होंने बताया कि इस हादसे के वक्त यात्री ट्रेन में सैकड़ों यात्री सवार थे, जिनमें कई छात्र भी शामिल थे, जो छुट्टियों के बाद विश्वविद्यालय लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि अभी तक इस हादसे के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन लेकिन नजदीकी शहर लारिसा के स्टेशन मास्टर के साथ-साथ दो और अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।