बड़ा फैसला : पंजाब में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाएंगे सरकारी स्कूलों के नाम

harjot-bains_

पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने का फैसला लिया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में 80 प्रतिशत से ज्यादा पंजाबियों ने बलिदान दिए हैं। देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने और सरहदों की रक्षा करते हुए बड़ी संख्या में पंजाबियों ने बलिदान दिए हैं। आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरकारी स्कूलों के नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाने का फैसला लिया है जिससे आने वाली पीढ़ियों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के बारे में पता लग सके।

उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों के नाम शहीदों/ स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाने हैं उनके लिए गांव की पंचायत एवं विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा प्रस्ताव पारित कर शहीद/ स्वतंत्रता सेनानी संबंधी जीवनी संबंधी नोट और सरकार द्वारा उनकी शहादत सम्बन्धी दिए गए पदक के बारे में सूचना स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा अगले एक महीने के अंदर राज्य मुख्यालय को भेजा जाएगा।

हरजोत सिंह बैंस ने आगे कहा कि इस कार्यवाही की वह खुद निगरानी करेंगे और 15 दिन बाद इसका खुद मूल्यांकन करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की पहल से शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से हमारे बच्चे मार्गदर्शन ले सकेंगे।