पंजाब में बदला सरकारी दफ्तर का खुलने का समय, जानिए नई टाइमिंग

पंजाब सरकार ने सरकारी दफ्तरों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन कर दिया है. पंजाब में बढ़ती गर्मी को देखते हुए और बिजली खपत को कम करने के लिए सरकार ने दफ्तरों के समय में अगामी 2 मई से 15 जुलाई तक सुबह 7.30 बजे से 2 बजे तक करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, साथ ही लागू करने का आदेश भी दिया गया है.

गर्मी के महीनों में बिजली की खपत बढ़ जाती है साथ ही फसलों की सिंचाई के लिए भी बिजली की मांग में बढ़ोतरी होती है खास कर धान की फसल के सिंचाई में बिजली की मांग बढ़ जाती है. गर्मी के महीनों में पंजाब को बाहर से बिजली खरीदनी पड़ती है. सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए इंतजाम करना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है.