गन कल्चर पर एक्शन मोहाली में 153 हथियारों के लाइसेंस हुए कैंसिल; 450 को नोटिस जारी…

पंजाब में हथियारों के दम पर बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की भगवंत मान सरकार की मुहिम रंग ला रही है। मोहाली जिले में 153 लोगों के हथियार रखने के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए हैं। वहीं 450 के लगभग लोगों को जिला प्रशासन ने लाइसेंस कैंसिल करने के नोटिस जारी किए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक लाइसेंस कैंसिल करने की प्रक्रिया पूरी तरह कानून के तहत की जा रही है।

लोगों के हथियारों के लाइसेंस कई कारणों से कैंसिल किए गए हैं। इनमें एड्रेस में बदलाव, लाइसेंस धारक की मौत हो जाना, लाइसेंस धारक पर कोई आपराधिक केस दर्ज होना और समय पर लाइसेंस की खरीद न करना आदि शामिल हैं।
पूरे जिले में इस समय 7,014 लोगों को हथियार रखने का लाइसेंस दिया गया है। वहीं 8,607 रजिस्टर्ड हथियार लोगों के पास हैं। जानकारी के मुताबिक जिन लाइसेंस पर 2 हथियार रखने की इजाजत दी गई है वह 1,653 लाइसेंस हैं। वहीं जिन लाइसेंस पर तीन या उससे ज्यादा हथियार रखने की मंजूरी दी गई है उनकी संख्या 196 है। इस वर्ष 31 जुलाई तक 130 लोगो को मोहाली जिला प्रशासन हथियार रखने के लिए लाइसेंस दे चुका है।