सरकार ने पंचायतों की शक्तियां कम नहीं की हैं बल्कि बढ़ाई हैं – CM मनोहर लाल

हरियाणा में सरपंचो के ई- टेंडरिंग को लेकर हो रहे विरोध पर CM मनोहर लाल ने सफाई देते हुए कहा है कि कुछ नेता राजनीति कर रहे है। साथ ही उन्होंने सरपंचो के ई- टेंडरिंग को लेकर कहा कि सरकार ने पंचायतों की शक्तियां कम नहीं की हैं बल्कि बढ़ाई हैं। CM मनोहर लाल ने हरियाणा के सरपंचों को दो टूक सुनाते हुए कहा कि सरपंचों के ई- टेंडरिंग ही होंगे और हरियाणा के पंच-सरपंचों को सुशासन पर चलना होगा।

CM मनोहर लाल ने सरपंचों को लेकर कहा कि हरियाणा में अब पढ़े-लिखे सरपंच और पंचायत है जो कि किसी भी अफसर से काम करवाने के लिए सक्षम और योग्य हैं और आईटी का उपयोग करना भी अच्छे से जानती है जो भी नेता E टेंडर को लेकर राजनीति कर रहे हैं ऐसे नेताओं को हरियाणा कि पंचायतें अपने ऊपर हावी नहीं होने देगी इसके लिए हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी में प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार आयोजित कर रही है।