6 देशों से आने वालों के लिए RT-PCR जरूरी…

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार एक्टिव नजर आ रही है। केंद्र ने गुरुवार को 6 देशों से आने वाले पैरेंजर्स के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया। 1 जनवरी से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। ग्लोबल एयरलाइंस के ग्रुप IATA (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) ने सरकार के इस फैसले को निराशाजनक बताया। IATA ने गुरुवार को कहा कि भारत में इंटरनेशनल पैरेंजर्स के लिए कोरोना टेस्टिंग फिर शुरू की गई है। यह फैसला निशानाजनक है क्योंकि अभी की स्थिति तब से बहुत अलग है जब महामारी की शुरूआत हुई थी। लोग कोरोना टेस्टिंग कराने से बचते हैं, इसीलिए सरकार के फैसले का एयर ट्रैवल पर बुरा असर होगा।