पंजाब में बाढ़ के हालात पर सरकार अलर्ट, कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा ने मोहाली में की बैठक

पंजाब में बाढ़ के हालात को लेकर सरकार अलर्ट पर है. सरकार के मंत्री बाढ़ प्रभावित इलाकों का बैठक कर हालात का जायजा और बैठकें ले रहे हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने मोहाली में अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में बाढ़ की वजह से बने हालातों पर चर्चा की गई. बाढ़ की स्थिति को लेकर हुई बैठक में प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही बैठक में विधायक कुलवंत सिंह भी मौजूद रहे. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री जिंपा आज भी कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

मोहाली में जिला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि पंजाब में पटियाला और लोहियां के कुछ इलाकों को छोड़कर स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रण में है.

जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री,विधायक व अधिकारी लगातार ग्राउंड जीरो पर रहकर स्थिति का जायजा ले रहे है.