Google Search App में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, Android यूजर्स को जल्द मिल सकती है ये सुविधा

Google Search App में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, Android यूजर्स को जल्द मिल सकती है ये सुविधा

आज हमें कोई भी जानकारी चाहिए होती है, तो हम सबसे पहने गुगल पर ही जाकर उसे सर्च करते हैं. वहीं, अब गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए गूगल सर्च ऐप में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. माना जा रहा है कि अब गूगल में सर्च बार को एक नई पॉजिशन पर सेट किया जा सकता है.

जल्द देखने को मिल सकता है बदलाव

जानकारी के अनुसार गूगल ऐप का जो भी लेटेस्ट वर्जन आएगा, उसमें यूजर्स को सर्च बार की जगह बदली हुई नजर आ सकती है. जहां अभी तक गूगल ऐप में सर्च बार ऊपर नजर आता है, यह अब नीचे की ओर नजर आएगा.

इससे बड़ी एंड्रॉइड यूजर्स की बार तक पहुंच आसान हो जाएगी. अक्सर बड़ी डिस्प्ले वाले फोन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था.

आईफोन में उपलब्ध है ये फीचर

आईफोन में गुगल ने सुविधा पहले ही दे रखी है. जिससे आईफोन में क्रोम का इस्तेमाल आसान है. यूजर को गूगल की ओर से बॉटम यूआरएल बार की सुविधा पेश की जाती है. हालांकि, एंड्रॉइड के केस में यूआरएल बार टॉप पर ही नजर आता है.