Google Maps में आया नया फीचर, ये यूजर्स उठा सकते हैं फायदा

Google Maps में आया नया फीचर, ये यूजर्स उठा सकते हैं फायदा

आज लगभग हर कोई रास्ता भूलने पर गूगल मेप्स का ही सहारा लेता है. वहीं, गूगल मेप्स भी अपने यूजर्स की सुविधा और उनके इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए बदलाव करता रहता है. इसी कड़ी में अब मैप्स में एक नया अपडेट आया है. आप इसे प्ले स्टोर से जाकर अपडेट कर सकते हैं.

हर यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

बता दें कि गूगल मैप्स अब नए रंग में नजर आने वाला है. कंपनी ने एक नया कलर पैलेट रोलआउट किया है. एंड्रॉइड से लेकर आईओएस और वेब यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी. इससे पहले भी मैप्स के लिए हाल ही में कुछ नए फीचर्स को भी रोलआउट किया गया था. इन फीचर्स में रूट्स के इमर्सिव व्यू, डिटेल नेविगेशन और ट्रांजिट फिल्टर्स जैसी सुविधाएं पेश हुई थीं.

नए रंग में नजर आएगा Google Maps

गूगल मैप्स में अभी लाइट ग्रीन कलर के साथ पार्क और और नेचर से जुड़ी चीजें नजर आती हैं. मैप्स पर रोड ऑफ वाइट से ग्रे कलर में नजर आते हैं. बिल्डिंग और दूसरे स्ट्रक्चर की बात करें तो यह लाइट येलो कलर में नजर आते हैं. वहीं, अपडेट के बाद येलो कलर डार्क ग्रे कलर में बदला हुआ नजर आ सकता है. इसके अलावा मैप्स में नजर आने वाला स्काई ब्लू कलर सी ग्रीन कलर में बदला हुआ दिखाई देगा.