Google ने लॉन्च किया AI Gemini, ChatGPT को देगा टक्कर

Google ने लॉन्च किया AI Gemini, ChatGPT को देगा टक्कर

माना जा रहा है कि आने वाला समय AI का होने वाला है. जिसकी शुरूआत भी हम सबने होते हुए देख ली है. आप ChatGPT को ही देख लें. वहीं, अब इस कड़ी में Google ने भी अपना नया Google ने अपना नया AI टूल Gemini लॉन्च कर दिया है. ये एक मल्टीमोडल जनरल AI मॉडल है, जिसे गूगल अब तक का सबसे पावरफुल AI टूल बता रहा है.

तीन साइज में हुआ लॉन्च

Google ने अपने AI टूल Gemini कंपनी ने तीन साइज में लॉन्च किया है. ये साइज अल्ट्रा, प्रो और नैनो है. वहीं, माना जा रहा है कि यह AI टूल ChatGPT को टक्कर दे सकता है. वहीं, कंपनी का तो यह भी कहना है कि यह इंसानों की तरह काम करता है. 

ChatGPT में से भी आगे है ये टूल

बता दें कि ये टूल टेक्स्ट, कोड, ऑडियो, इमेज और वीडियो को समझ सकता है और ऑपरेट कर सकता है. वहीं ChatGPT की बात करें, तो ये फिलहाल वीडियो पर काम नहीं कर सकता है. वहीं, Google का कहना है कि Gemini Ultra लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है. ये मैसिव मल्टीटास्क लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग में इंसानों से बेहतर काम करता है.