गुरुग्रामवासियों के लिए अच्छी खबर, गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर रूकेगी Vande Bharat ट्रेन!

साइबर सिटी के नाम से विख्यात गुरुग्राम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की है।

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने रेल मंत्री को बताया कि, गुरुग्राम देश का प्रसिद्ध औद्योगिक क्षेत्र है। विश्व की कई बड़ी कंपनियों के कॉरपोरेट ऑफिस यहां पर मौजूद है।

बता दें कि, साइबर सिटी विश्व के फेमस शहरों में से एक है। आसपास के इलाकों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां आते है।