हिमाचल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से मिलेगा ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए है. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक अप्रैल से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल हो जाएगी. इसी के साथ प्रदेश सरकार की ओर से एनपीएस फंड में दी जाने वाली राशि बंद हो जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग हमीरपुर को भंग किए जाने के कारण रद्द हुई भर्ती प्रक्रिया को फिर से शुरु किया जाएगा. यह प्रक्रिया अगले 10 दिनों में शुरु होगी.

अब ये सभी भर्तीयां हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा की जाएगी. इस प्रकिया में 2000 पदों को सबसे पहले भरा जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने के कारण रद्द हुई भर्तीयों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों से दुबारा परीक्षा के लिए कोई शुल्क नही लिया जाएगा साथ ही ऐसे उम्मीदवारों पर उम्र संबंधी मापदंड भी लागू नही होगा.