दिल्ली मेट्रो के Gray-line वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब केवल सात मिनट में मिलेगी ट्रेन

दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन (द्वारका से ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन) पर ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से आगे तक लूप लाइन तैयार हो गई है और उस पर स्वचालित सिग्नल सिस्टम का ट्रायल पूरा हो गया है। इस लाइन पर अभी तक मैनुअल मोड पर सिंगल लाइन के जरिए सेवाएं संचालित की जा रही थीं इससे अब इस लाइन के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

अगर आपको बताए अभी तक इस सेक्शन पर सिंगल लाइन के जरिए सेवाएं संचालित हो रही थीं, जिसकी वजह से मेट्रो ट्रेनों का प्रतीक्षा समय ज्‍यादा था। अब अप एंड डाउन लाइन पर सेवा शुरू होने से पीक-आवर्स में 07 मिनट 30 सेकंड पर ट्रेन उपलब्‍ध होगी जो अभी तक 12 मिनट में मिल रही थी। वहीं ऑफ पीक-आवर्स में 12 मिनट में मेट्रो मिलेंगी, जो अभी तक 15 मिनट में आती थीं. इसके अलावा इस सेक्शन में द्वारका से ढांसा बस स्टैंड तक के सफर में लगने वाला समय भी 4 मिनट कम हो जाएगा।