गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन

गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन

दुनियाभर में प्रसिद्ध गजल गायक और पद्म श्री पंकज उधास का सोमवार को 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पंकज उधास की बेटी नायाब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा था, “बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन के बारे में सूचित करते हुए दुखी हैं।”

गुजरात के जेतपुर में हुआ था जन्म

बता दें कि पंकज उधास 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में जन्मे थे। 1980 में ‘आहट’ नाम से एक ग़ज़ल एल्बम जारी कर करियर की शुरुआत। पंकज ने पिछले कुछ सालों में कई एल्बम जारी किए और कई लाइव कॉन्सर्ट की मेजबानी की, जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ी। पंकज उधास को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.