गावस्कर ने इंग्लैंड की ‘बैज़बॉल’ को दिया करारा जवाब, कहा हमारे पास है ‘विराटबॉल’

गावस्कर ने इंग्लैंड की 'बैज़बॉल' को दिया करारा जवाब, कहा हमारे पास है 'विराटबॉल'

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मंच तैयार है। दर्शक भी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

भारतीय फैंस देखना चाहते हैं कि भारत की खरनाक स्पिन तिगड़ी के सामने इंग्लैंड की ‘बैज़बॉल’ बैटिंग कैसा प्रदर्शन करती है। बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड की टीम अटैकिंग बैटिंग कर रही है, जिसे ‘बैज़बॉल’ का नाम दिया गया है।

लेकिन भारत में स्पिन करती पिचों पर इंग्लैंड की यह सोच उन पर ही भारी पड़ सकती है। दूसरी तरफ इंग्लैंड के सामने भारत में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार है।

भारत में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से 1 दोहरा शतक और 2 शतक लगाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड को जवाब देते हुए कहा कि अगर उनके पास ‘बैज़बॉल’ है, तो हमारे पास भी विराटबॉल है।

विराट कोहली का हालिया फॉर्म भी मकाफी शानदार है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर ड्रा हुई टेस्ट सीरीज में विराट ने भारत के लिए सबसे जयादा रन बनाए थे।

उससे पहले विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी घरेलू टेस्ट में भी 186 रन की पारी खेली थी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की सफलता की सबसे बड़ी कड़ी विराट कोहली हो सकते हैं।

इंग्लैंड का ‘बैज़बॉल’ बनाम विराट कोहली?

इंग्लैंड को ‘बैज़बॉल’ यानी अटैकिंग क्रिकेट खेलने की सोच से हाल ही में काफी सफलता मिली है। लेकिन भारत की टर्न लेती पिचों पर इंग्लैंड की यह रणनीति उनपर ही भारी पड़ सकती है।

लेकिन इंग्लैंड फिर भी डिफेंसिव क्रिकेट नहीं खेलेगा। जहां तक लग रहा है कि वें अपनी ‘बैज़बॉल’ रणनीति के साथ ही खेलेंगें। सुनील गावस्कर भारत की स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों में भी ‘बैज़बॉल’ को हलके में नहीं ले रहे हैं।

उनका कहना है कि ‘बैज़बॉल’ भारत में भी काम कर सकता है। बल्ले इतनी अच्छी तरह से बनाए गए हैं कि बल्ले पर अच्छे से गेंद ना लगने पर भी छक्के चले जाते हैं। तो, हाँ, भारत में भी ‘बैज़बॉल’ चल सकता है और वे ऐसा ही करने की कोशिश करेंगे।

सुनील गावस्कर ने कहा कि सीरीज का पहला टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण होगा। यह हमारे स्पिनरों के खिलाफ ‘बैज़बॉल’ की एक अच्छी परीक्षा होगी।

भारत की रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिगड़ी को कम नहीं आंका जा सकता। इंग्लैंड के खिलाफ 2020-21 की घरेलू श्रृंखला में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने क्रमशः 32 और 27 विकेट लिए थे।

गावस्कर ने आगे कहा कि अगर इंग्लैंड के पास ‘बैज़बॉल’ है, तो हमारे पास भी ‘विराटबॉल’ है। विराट इस समय शानदार फॉर्म में है और वें इस सीरीज में भारत की सफलता में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।