Gautam Adani फिर बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Mukesh Ambani से आगे निकले

Gautam Adani फिर बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Mukesh Ambani से आगे निकले

दो दिन पहले हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही अडाणी ग्रुप के शेयर में तेजी देखने को मिली थी. वहीं, इसी कड़ी में अब गौतम अडाणी एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. वहीं, दुनिया में वे 12वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है.

विश्व रैंकिंग में हैं 12वें नंबर पर

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. अदाणी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 12 में शामिल हो गए हैं, वहीं अंबानी 13वें स्थान के साथ सिर्फ एक पायदान नीचे हैं. जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान गौतम अदाणी की संपत्ति में 7.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. जिसका फायदा भी उन्हें मिलता दिखा है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पड़ा असर

बात दें कि दो दिन पहले यानी 3 जनवरी अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. जिसके बाद से अदाणी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल थी. इससे उनकी नेट वर्थ में इजाफा हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सेबी की ओर से हो रही जांच को संतोषप्रद बताते हुए कुल 24 में से बचे 2 और मामले की जांच के लिए मार्केट रेग्यूलेटर सेबी को 3 महीने का अतिरिक्त समय दिया है.