पंजाब में गैंगस्टरों का हो रहा एनकाउंटर, गन कल्चर का होगा अंत

पंजाब में गैंगस्टरों का हो रहा एनकाउंटर, गन कल्चर का होगा अंत

लंबे समय से संगठित अपराध पंजाब के भीतर एक अहम मुद्दा रहा है। लेकिन अब परिस्थितियां बदलते दिखाई दे रही है। अपराधी थाने आकर सरेंडर कर रहे हैं और जो अपराध करके भागने की कोशिश करते हैं, उनको पुलिस की गोली मिलती है।

पिछले कुछ दिनों में कई गैंगस्टरों की गिरफ्तारी से लेकर एनकाउंटर हुए हैं। भगवंत सिंह मान सरकार ने पुलिस को सीधा निर्देश दिया है कि कोई भी अपराधी प्रदेश में सर ना उठा पाए और इसका पालन भी पंजाब पुलिस करते दिखाई दे रही है।

पिछले 1 माह में 8 एनकाउंटर हुए हैं, जिसमें 2 अपराधी मारे गए तो वहीं, 6 घायल हुए। इसी के बाद पंजाब में अब अपराधियों के अंदर डर दिखाई देने लगा है।

दरअसल, जब से पंजाब में भगवंत सिंह मान मुख्यमंत्री बने हैं, तभी से प्रदेश को नशामुक्त और अपराधमुक्त बनाने की मुहिम शुरु हो गई थी।

पुलिस प्रवक्ता आई.जी. सुखचैन सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि मुख्यमंत्री के ओर से सीधा निर्देश दिया गया है कि पंजाब से गनकक्चर और गैंगस्टरवाद पूरी तरह से खत्म करना है।

इतना ही नहीं, जो युवा इस राह में चल पड़े हैं, उन्हें सही राह पर लाने का भी प्रयास किया जाएगा। युवा सही राह से भटके नहीं, इसके लिए मान सरकार ने तमाम तरह के योजनाओं के अंतर्गत रोजगार उपल्बध करवाने में जुटी है।

एक आंकड़ें के अनुसार, अब तक मान सरकार ने 36 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी है। इसके अलावा जेल से अपराधी फोटो पोस्ट करते थे, किसी भी व्यक्ति को धमकी देते थे, जिसपर अब लगाम लगा है।

साथ ही अपराध की दुनिया में नए बच्चों को लाने के लिए जिम्मेदार नेटवर्क को पंजाब पुलिस ने खत्म करने के लिए 100 से अधिक जगह छापेमारी करके कई गिरोह को निष्क्रिय किया है।

एक ओर जहां सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के युवाओं को अच्छी शिक्षा, अच्छा रोजगार देने में लगी है।

इसके अलावा राज्य के अच्छे खिलाड़ियों को भी मान सरकार सम्मानित कर रही है। जिससे युवा अपराध छोड़कर मुख्यधारा में आने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।