Gangster अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हुई हत्या, हमलावरों को पुलिस ने दबोचा

उत्तरप्रदेश के माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों को पुलिस प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावरों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे अतीक अहमद और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दें कि हमलावर मीडिया कर्मी के वेश में आए थे और हमलावरों ने इस घटना को मीडिया कर्मी और पुलिस के सामने ही अंजाम दिया। गौरतलब हो कि अभी कुछ दिन पहले ही उत्तरप्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और माफिया के शूटर का झांसी में एनकाउंटर किया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधी रात में बुलाई आपात बैठक

माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात DG, ADG, और प्रमुख सचिव के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों जमीनी स्तर पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बानी रहनी चाहिए। CM ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी सरकार।