Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास क्रूज यात्रा को PM मोदी दिखाएंगे वर्चुअल हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशी में दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाले क्रूज़ को हरी झंडी दिखाएंगे और टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे। बताए आपको कार्यक्रम के ल‍िए सीएम योगी गुरुवार को ही वाराणसी पहुंच गए थे। बता दें क‍ि कोलकाता से 22 दिसंबर को रवाना हुई गंगा विलास लग्जरी क्रूज मंगलवार को वाराणसी पहुंचा था। मौसम खराब होने की वजह से यह 3 दिन देर से काशी पहुंचा था।

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं बताए प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सैदपुर,चोचकपुर,जमानिया और बलिया जिले के कंसपुर में चार फ्लोटिंग कम्युनिटी जेटी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री बिहार के पटना जिले के दीघा, नकटा दियारा, बाढ़, पानापुर और समस्तीपुर जिले के हसनपुर में पांच सामुदायिक घाटों की आधारशिला रखेंगे।