Punjab 10th Board Result: 10वीं में गगनदीप कौर बनी टॉपर, शहर के मुकाबले गांव का रिजल्ट रहा अच्छा

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं का रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। इस बार भी लड़कीयों ने बाजी मारी है। पहले स्थान पर फरीदकोट की गगनदीप कौर रहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर नवजोत कौर और हरमनदीप कौर रहीं।

वहीं पंजाब में 10वीं का ओवरऑल परिणाम 97.54% रहा। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 2,81,327 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिनमे से 2,74,400 पास हुए और 6,171 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है जबकि 653 छात्र फेल हुए हैं।

आपको बता दें कि, शहरी इलाकों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों का परिणाम अच्छा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र का पास प्रतिशत 97.94% रहा जबकि, शहरी क्षेत्र का पास प्रतिशत 96.77% दर्ज किया गया।