G20 Summit : PM मोदी ने बाली में मैंग्रोव फॉरेस्ट का किया दौरा, लगाए पौधे

PM Modi Mangrove forest

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जी-20 के अन्य नेताओं ने बुधवार को बाली में मैंग्रोव फॉरेस्ट का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पौधे भी लगाए। दरअसल, बाली दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी मैंग्रोव जंगल पहुंचे। उनके आगमन पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य जी20 नेताओं ने बाली में मैंग्रोव जंगल का दौरा किया और जलवायु परिवर्तन से निपटने तथा सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एकसाथ आकर एक मजबूत संदेश दिया। भारत जलवायु के लिए ‘मैंग्रोव एलायंस’ का भी हिस्सा बना।”

उधर, पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “बाली के मैंग्रोव वन में जी20 नेताओं के साथ।”

इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मैंग्रोव की वैश्विक पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण भूमिका है।

भारत, इंडोनेशिया की जी20 अध्यक्षता में इंडोनेशिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की संयुक्त पहल ‘मैंग्रोव एलायंस फॉर क्लाइमेट’ (एमएसी) में शामिल हो गया है।

दरअसल, वन में रोपण के लिए प्रत्येक नेता को एक छोटा मैंग्रोव दिया गया, जिसे उन्होंने प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत लगाया। इस दौरान जी20 नेताओं को यहां अलग-अलग तरह के मैंग्रोव और उनकी संभावित आयु (करीब 100 साल तक) के बारे में बताया गया।

वहीं, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने इस दौरान मैंग्रोव पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि वन में 150 तरीके के मैंग्रोव हैं।