जम्मू-कश्मीर में आज से G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरु हो रही है, ये बैठक शेरे-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 24 मई तक चलेगी. टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक को लेकर जम्मू कश्मीर पूरी तरह तैयार है वहीं सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
इस बैठक के संबंध में G-20 इंडियन प्रेसिडेंसी के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि इस मीटिंग में शामिल होने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है. इस बैठक को लेकर पाकिस्तान पहले ही अपना विरोध दर्ज करवा चुका है वहीं चीन इस बैठक में शामिल नहीं होगा.
आपको बता दें कि प्रशासन इस आयोजन को लेकर किसी तरह की कोताही नही बरतना चाहता है विदेशी मेहमानों को पहले गुलमर्ग भी जाना था लेकिन कल जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार करने के बाद मेहमानों को गुलमर्ग ले जाने का प्लान कैंसिल कर दिया गया है.
क्या है G-20
G-20 एक ऐसा ग्रुप है जिसमें 20 देश शामिल है. हर साल इस की अध्यक्षता अलग-अलग देश करते है. इस सम्मेलन में मुख्य विषय आतंकवाद, आर्थिक, ग्लोबल वॉर्मिंग, टूरिज्म, स्वास्थ्य जैसी कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की जाती है.
इसकी स्थापना 26 September 1999 को हुई थी. भारत इस साल इसकी अध्यक्षता कर रहा है. G-20 में भारत के अलावा अमेरिका, चीन, रूस, यूनाइटेड किंगडम, जापान, जर्मनी, साउथ अफ्रिका, इंडोनेशिया, फ्रांस, इटली, मेक्सिको, तुर्कीये, ब्राजील, कनाडा, सऊदी अरब, अर्जेंटीना, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ शामिल हैं.