उत्तराखंड में आज से शुरु हो रहा G-20 समिट, मानव श्रृंखला बना कर अतिथियों का जोरदार स्वागत

भारत इस साल जी-20 समिट का मेजबानी कर रहा है, देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के रामनगर में आज से जी-20 का आयोजन किया गया है.


दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में 17 देशों से 38 मेहमान शामिल होंगे. मेहमानों को पहुंचने के बाद उनका जोरदार तरीकों से स्वागत किया गया उन्हें टीका लगाया गया, पारंपरिक टोपी पहनाई गई और छोलिया नृत्य से उनका स्वागत हुआ.


इस प्रतिनिधि मंडल में रुस के चार, नाइजीरिया से दो, रिपब्लिक आफ कोरिया से एक, यूनाइटेड स्टेट आफ अमेरिका से दो, ब्राजील से एक, पीपुल आफ चाइना से दो, यूनाइटेड किंगडम से पांच, जापान से एक, फ्रांस से तीन, इटली से दो, साऊथ अफ्रीका से तीन, स्पेन से एक, आस्ट्रेलिया से एक, नीदरलैंड से दो, सऊदी अरब से चार और कनाडा से दो शामिल.