आज से शुरु हो रहा जी-20 का अमृतसर में शिक्षा पर बैठक.सभी तैयारी पुरी, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

पंजाब के अमृतसर में आज से जी-20 की बैठक शुरु हो गई है. इसको लेकर सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अधिरारियों से कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर न छोड़े.

अमृतसर में होने वाली इस बैठक में मुख्य कार्यक्रम शिक्षा पर है जो 15 से 17 मार्च तक होगा. साथ ही श्रम पर भी कार्यक्रम होगा जो 19 और 20 मार्च को होगी. पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव कल सुरक्षा का जायजा लेने अमृतसर पहुंचे थे. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सुरक्षा की सभी तैयारी पुरी कर ली गई है हम इस जी-20 की बैठक के लिए तैयार हैं.

इस बैठक में शामिल होने वाले सभी देशों के प्रतिनिधि पंजाब पहुंच चुके हैं. मंगलवार को सभी प्रतिनिधियों ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और जलियांवाला बाग का दौरा किया.