फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर दौरा, CM भजनलाल शर्मा ने की समीक्षा बैठक

राजस्थान के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के प्रस्तावित जयपुर के दौरे को लेकर तैयारियों के जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के लिए निर्देश भी दिए। बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों 25 जनवरी को जयपुर आएंगे।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर हवाई अड्डे समेत उन सभी स्थानों और मार्गों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं जहां फ्रांस के राष्ट्रपति जाएंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर राजस्थान की कला व संस्कृति से सम्बंधित होर्डिंग भी लगाए जाएं।

बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनन्द कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।