भगवंत मान ने पंजाब में फ्री बिजली का किया एलान, केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं ये बात…

आम आदमी पार्टी का बड़ा कदम, राजधानी दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी बिजली फ्री का ऐलान, भगवंत मान सरकार को शनिवार को एक महीना पूरा  हो गया, जिस पर भगवंत मान ने पंजाब के लोगों को तौहफा दिया। भगवंत मान ने पंजाब के लोगों को तोहफे के रुप में 300 यूनिट फ्री बिजली का एलान किया है।

भगवंत मान के फ्री बिजली एलान के बाद पार्टी के संयोजक अरविदं केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होनें कहा कि पंजाब के लोगों को फ्री बिजली मिलनी शुरु हो गई है, जिसको लेकर पंजाब के लोग काफी खुश है। वहीं केजरीवाल ने कहा कि लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि आम आदमी पार्टी प्रदेश को फ्री बिजली दे रही है।

केजरीवाल ने कहा कि हमने पाई-पाई बचा के पंजाब के लोगों को फ्री बिजली दी है, हम भ्रष्टाचार नहीं करते, हम पैसे नहीं खाते। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के जितने भी बड़े माफिया थे उन्होनें पार्टी के नेताओं समेत भगवंत मान और मुझको फोन कर सवाल किए कि “आपकी पार्टी में कैसे करना होता है किसको कितना पैसा देना होता है”

पार्टी ने पहला वादा पूरा किया- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि हमने वादा पूरा कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में राजनीति में कई पार्टियों ने कई वादे किए लेकिन कोई भी पूरा नहीं किया है, लेकिन हम सच्चे, कट्टर और ईमानदार हैं।

हम सिस्टम को बदलने आए हैं-केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सिस्टम को बदलने आई है, विपक्षी हमारा खूब विरोध कर रहे हैं लेकिन हमें कोई परवाह नहीं है कि वह हमारे लिए क्या बोल और सोच रहे हैं। पंजाब में हम ऐसा माहौल बना देंगे कि कोई रिश्वत नहीं लेगा, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हम रहे या ना रहे लेकिन अगली बार तक भ्रष्टाचार को नहीं रहने देंगे।

केजरीवाल ने किया ट्वीट

केजरीवाल ने भगवंत मान के फ्री बिजली के एलान पर ट्वीट कर कहा इस शानदार निर्णय के लिए बहुत बधाई, हमने पहला वादा पूरा किया। हम जो कहते हैं,करते हैं। दूसरी पार्टियों की तरह झूठे वादें नहीं करते। अब साफ नीयत वाली ईमानदार देशभक्त सरकार आ गयी है। भ्रष्टाचार खत्म करके पैसे बचायेंगे। पंजाब की तरक्की में पैसे की कमी नहीं होने देंगे।