दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट फ्रांस का, जाने भारत कौन से नंबर पर

दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट फ्रांस का, जाने भारत कौन से नंबर पर

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जारी हो चुका है. भारत को ताकतवर पासपोर्ट की जारी इस सूची में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वहीं, फ्रांस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. फ्रांस के पासपोर्टधारी 194 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. किसी भी देश के पासपोर्ट की मजबूती से पता चलता है कि वो एक सॉफ्ट पावर के तौर पर विश्व में कितना प्रभावशाली है.

फ्रांस रहा शीर्ष पर

वहीं, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में फ्रांस पहले नंबर पर रहा है. लेकिन फ्रांस के साथ-साथ जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन शीर्ष स्थान पर हैं. हेनले पासपोर्ट रैंकिंग में 193 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ दूसरे स्थान पर फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन हैं. तीसरे स्थान पर 192 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ ऑस्ट्रिया है. वहीं, पिछले साल हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत जहां 84वें स्थान पर था, इस साल 85वें स्थान पर आ गया है.

पाकिस्तान के पासपोर्ट की रैंकिंग

वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान की रैंकिंग की बात करें तो, यह पिछले साल की तरह ही इस बार भी 106वें स्थान पर है. भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश भी पिछले साल से एक स्थान नीचे गिरकर 101 से 102वें स्थान पर आ गया है.