पूर्व कानून मंत्री और प्रख्यात वकील शांति भूषण का 97 साल की उम्र में निधन

भारत के पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण का आज 97 साल की उम्र में निधन हो गया है। आपको बता दें कि शांति भूषण वही वकील थे जिन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रसिद्ध मामले में राजनारायण का प्रतिनिधित्व किया था। जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपना पद छोड़ना पड़ा था।

पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने जनहित में बड़े बड़े मुद्दे उठाए थे। वह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कटुभाषी बोलने वाले कार्यकर्त्ता थे। उन्होंने 2018 में सुप्रीम कोर्ट में ‘मास्टर ऑफ रोस्टर’ में बदलाव करने के लिए याचिका दायर की थी। बता दें कि शांति भूषण ने मोरारजी देसाई के मंत्रालय में 1977 से 1979 तक भारत के कानून मंत्री के रूप में कार्य किया था। शांति भूषन के बेटे प्रशांत भूषण भी विख्यात एक्टिविस्ट और वकील हैं। पिता की मृत्यु पर प्रशांत भूषण ने कहा मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह एक युग का अंत है।