पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर दविंदर सिंह का निधन, चंडीगढ़ के PGI में ली अंतिम सांस

पंजाब के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर दविंदर सिंह का आज निधन हो गया है. बीर दविंदर सिंह आज सुबह 11 बजे पी.जी.आई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली. उन्हें 16 जून को तबीयत खराब होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया था.

आपको बता दें कि बीर दविंदर सिंह ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के एक सक्रिय नेता भी रह चुके हैं. 1980 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा वहीं 2002 में पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर बने.

बीर दविंदर सिंह के निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कर बीर दविंदर सिंह को याद किया और उनके निधन पर गहरा दुख जताया. साथ ही मुख्यमंत्री ने राजनीति में दिए उनके योगदान को याद किया.