विदेश मंत्री जयशंकर ने G20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करने का उदाहरण दिया, कहा-संयुक्त राष्ट्र प्रेरणा ले

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि जी20 की अपनी अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्य के रूप में समूह में शामिल करने की भारत की पहल सुधार की दिशा में ‘एक महत्वपूर्ण कदम है’, जिससे ‘काफी पहले अस्तित्व में आए’ संयुक्त राष्ट्र को सुरक्षा परिषद को समसामयिक बनाने की प्रेरणा मिलनी चाहिए।

इस माह के प्रारंभ में नयी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में उभरती और विकसित अर्थव्यवस्थाओं के इस समूह ने आम सहमति से नयी दिल्ली घोषणापत्र अपनाया तथा अफ्रीकी संघ को उसमें स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया।