एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं। बताए आपको एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने एक बार फिर अपने रिलेशनशिप से जुड़ी दर्दनाक यादें सबके साथ साझा कीं। एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी कई शोज के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री’ में काम कर चुकी है, वहीं फ्लोरा की लाइफ आज जितनी हैप्पनिंग दिखती है कभी उतनी ही डरावनी थी।
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। यहां वह अपनी बेहतरीन फोटो और वीडियो शेयर करती दिखती हैं । हाल ही में फ्लोरा सैनी ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उनकी जिंदगी किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं है। उसमें उन्होंने काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखे हैं। फ्लोरा सैनी ने खुद साल 2018 में बताया था कि एक एब्यूसिव रिलेशनशिप में रहने की वजह से वह काम नहीं कर पा रही थीं। वहीं एक बार फिर उन्होंने अपने उन दर्दनाक लम्हों को याद किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और अपने रिलेशनशिप के बारे में कई खुलासे किए हैं।

फ्लोरा सैनी के मुताबिक वह 20 साल की थीं जब वह उससे प्यार करती थीं। तभ वह एक मशहूर प्रॉड्यूसर था। रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए फ्लोरा ने बताया कि वह प्रॉड्यूसर मेरे चहरे पर मुक्का मारता था। वह मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारता था। उनसे मेरा फोन छीन लिया और मुझे काम छोड़ने के लिए मजबूर किया। फ्लोरा के मुताबिक, 1 साल के दौरान उसने मुझे किसी से बात नहीं करने दी। एक दिन उसने मेरे पेट में घूंसा मारा, जिसके बाद मैं वहां से भाग निकली। स्त्री में अदाकारी कर चुकी एक्ट्रेस ने बताया कि वह दर्द झेलने के बाद अपने परिवार के साथ रहने लगीं और वह इन सब से उबरने में उन्हें काफी वक्त लग।