झारखंड में चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, हेमंत सोरेन भी विधानसभा पहुंचे

झारखंड में चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, हेमंत सोरेन भी विधानसभा पहुंचे

बीते शुक्रवार झारखंड के नए मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन की सरकार का आज विधानसभ में फ्लोर टेस्ट है. जिसके लिए विधायक विधानसभा पहुंचना शुरू हो गए है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विधानसभा पहुंच गए है. झारखंड की नई सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है.

बीजेपी ने साधा सरकार पर निशाना

वहीं, इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “वे अपने विधायकों से डरे हुए हैं कि कहीं वे इधर-उधर न भाग जाएं. उन्हें विश्वास नहीं इसलिए यह स्थिति पैदा हुई है. भाजपा इस प्रकार का कोई ग़लत काम नहीं करती है, हम लोकतंत्र को दुकान नहीं बनाते हैं, जो लोग परिवार और पैसे की राजनीति करते हैं वे यह काम करते हैं.”

बता दें कि गठबंधन के जिन विधायकों को रांची के सर्किट हाउस में रखा गया था, उन्हें बस से विधानसभा पहुंचा दिया गया है, जहां वो आज चंपई सरकार के बहुमत परीक्षण में शामिल होंगे