पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश और भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में खेतों और सड़कों में भारी जलभराव हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, हालात को देखते हुए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया है। जिन जिलों में जलभराव हुआ है वहां सेना और NDRF की टीमों को तैनात किया गया है और प्रशासन के अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।