अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान हुई शुरू, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के मौके पर अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू की।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘अयोध्या में जिसका नाम महर्षि वाल्मिकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, यहां से हमने 30 तारीख को दो विमानों, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस के जरिए अयोध्या को दिल्ली से जोड़ा और आज हमने अहमदाबाद और अयोध्या के बीच एक नया कनेक्शन दिया है’।

वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ज्योतिरादित्य सिंधिया से वर्चुअली जुड़े थे और उन्होंने भी इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को महर्षि वाल्मिकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था।