राजौरी में सैन्य शिविर के अंदर गोलीबारी, 3 सैन्य अधिकारी सहित 5 कर्मी घायल

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार को एक सैन्य शिविर के भीतर एक अधिकारी द्वारा कथित तौर पर गोलीबारी करने और ग्रेनेड विस्फोट करने से तीन अधिकारियों सहित कम से कम पांच सैन्यकर्मी घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, मेजर रैंक के एक अधिकारी ने गोलीबारी अभ्यास सत्र के दौरान बिना किसी उकसावे के अपने सहयोगियों पर गोलियां चला दीं और फिर यूनिट के शस्त्रागार में छिप गया तथा जब उसे आत्मसमर्पण के लिए समझाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी इमारत के पास गए तो उसने उन पर हथगोले फेंके।

सूत्रों के मुताबिक अधिकारी पर लगभग आठ घंटे के बाद शस्त्रागार के अंदर काबू पाया गया। घटना जिले के थानामंडी के पास नीली चौकी पर हुई। उन्होंने बताया कि सेना ने एहतियात के तौर पर शस्त्रागार के नजदीक के एक गांव को खाली करा लिया।

हालांकि, सेना ने दावा किया कि राजौरी में एक चौकी पर संभावित ग्रेनेड दुर्घटना में एक अधिकारी घायल हो गया।

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “पांच अक्टूबर 23 को राजौरी सेक्टर में एक चौकी पर संभावित ग्रेनेड दुर्घटना में एक अधिकारी घायल हो गया। अधिकारी को वहां से निकाला गया और प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर है। घटना की आगे की जांच जारी है।’’