FIFA की यूक्रेन हमले को लेकर रूस पर बड़ी कार्रवाई, रूसी टीमों को टूर्नामेंट से किया बाहर

यूक्रेन पर हमला करना रूस को बहुत भारी पड़ने लगा है. खासतौर पर रूस के खिलाड़ियों, अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. IOC के बाद अब FIFA और UEFA ने भी रूस की फुटबॉल टीमों, उसके खिलाड़ियों, अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

अगले आदेश तक अब रूस की फुटबॉल टीम ना तो वर्ल्ड कब क्वालिफायर में खेल पाएगी और ना ही उसके क्लब UEFA की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले पाएंगे. FIFA और UEFA ने कहा, ‘फुटबॉल यहां पूरी तरह से एकजुट है और यूक्रेन में प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ है. दोनों ही संस्थाओं के अध्यक्षों को यकीन है कि यूक्रेन में स्थिति में तेजी से सुधार होगा ताकि फुटबॉल फिर से लोगों के बीच एकता और शांति का जरिया बन सके.’

UEFA ने अपने बयान में कहा, ‘हम अभी से रूस के साथ रिश्ते तोड़ते हुए उसे सभी प्रतियोगिताओं से हटाते हैं. ये फैसला यूएफा चैंपियंस लीग, यूएफा नेशनल टीम मुकाबलों और यूएफा यूरो 2024 के लिए भी लागू है.’