FIFA विश्व कप 2022 के लिए पुर्तगाल ने किया क्वालीफाई, क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेलेंगे 5वीं बार ये टूर्नामेंट

पुर्तगाल ने दोहा के कतर में इस साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। देश के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांचवीं बार टूर्नामेंट खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो आज तक विश्व कप नहीं जीत सके हैं।

आपको बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2006 के बाद से लगातार फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उनकी टीम ने क्वालीफायर मैच में उत्तर मैडोनिया को 2-0 से हराकर इस टूर्नामेंट में जगह बनाई। पुर्तगाल ने लगातार छठी बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है।

मैच के बाद रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर कहा, “लक्ष्य पूरा हुआ। हमने कतर में विश्व कप में जगह बनाई। हम वहीं हैं जहां हम होने के लायक हैं।” फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक चार खिलाड़ी पांच बार विश्व कप खेल चुके हैं जिनमें इटली के गोलकीपर जियांलुइगी बुफोन (1998 से 2014), मैक्सिको के डिफेंडर रफेल मार्केज (2002 से 2018), जर्मनी के मिडफील्डर लोथार मथेउस (1982 से 1998) और मैक्सिको के गोलकीपर अंतोनियो कारबाजल (1950 से 1966) शामिल हैं।

अब इस सूची में एक और नाम जुड़ेगा क्रिस्टियानो रोनाल्डो का। यह उनका 5वां फीफा वर्ल्ड कप होगा। अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी, मैक्सिको के गोलकीपर गुइलेरमो ओकोआ और मिडफील्डर आंद्रेस गार्डाडो भी चार-चार विश्व कप खेल चुके हैं।