FIFA वर्ल्ड कप 2022 का थीम सॉन्ग रिलीज, 21 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

फीफा वर्ल्ड कप का आगाज कतर में इस साल नवंबर में होगा। पहला मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच 18 दिसंबर को होगा। विश्व कप के लिए शुक्रवार को ड्रॉ का भी ऐलान कर दिया गया है।

वहीं, वर्ल्ड कप का ऑफिशियर साउंडट्रैक भी लॉन्च हो गया है। गाने का नाम हय्या हय्या है। इसे त्रिनिदाद कार्डोना, डेविडो और आयशा ने बनाया है। ये पहला मौका है जब टूर्नामेंट का एंथम कई गानों का कलेक्शन है। बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए 32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है।

वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाली आधिकारिक मैच गेंद भी जारी कर दी गई है। इसका नाम अल रिहला रखा गया है। अल रिहला का मतबल अरबी भाषा में यात्रा होता है।

यूक्रेन पर हमला करने के कारण वर्ल्ड कप में रूस को शामिल नहीं किया गया है। वहीं, 2004 की विजेता टीम इटली भी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है।