Instagram में स्टोरीज से जुड़ा आ रहा कमाल का फीचर, इससे फॉलोअर्स बढ़ाने में होगी आसानी

Instagram में स्टोरीज से जुड़ा आ रहा कमाल का फीचर, इससे फॉलोअर्स बढ़ाने में होगी आसानी

सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम हर दिन अपने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए नए फीचर्स पर काम करता रहता है. वहीं, इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स को एक नया कमाल का फीचर देने वाली है. माना जा रहा है कि इस फीचर के बाद बाद यूजर्स अपनी स्टोरीज में दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल को शेयर कर सकेंगे.

2016 में आया था स्टोरीज फीचर

बता दें कि इंस्टाग्राम ने साल 2016 में स्टोरीज फीचर लॉन्च किया था. स्टोरीज 24 घंटे बाद खत्म हो जाती हैं. वहीं, कंपनी अब इससे ही जुड़ा हुआ फीचर लेकर आ रही है. हालांकि यह सभी यूजर्स के लिए कब आएगा इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

फीचर पर हो रही है टेस्टिंग

जानकारी के अनुसार अभी इस फीचर की टेस्टिंग हो रही है. यह फीचर मौजूदा “Add to Story” फीचर की तरह ही कम करेगा. इस फीचर का फायदा यह होगा कि लोगों के फॉलोअर्स बढ़ेंगे. वहीं, स्टोरीज में प्रोफाइल शेयर भी 24 घंटे के लिए ही होगा.