फाजिल्का: रातों-रात किसान बना करोड़पति, स्मार्टफोन ना होने के कारण चेक नहीं कर पाया लॉटरी की टिकट

पंजाब के फाजिल्का में एक किसान को ढाई (2.5) करोड़ की लॉटरी लगी। लेकिन किसान को इस बारे में 4 दिन बाद पता लगा। लॉटरी विक्रेता ने बताया कि वह उसकी (लॉटरी जीतने वाले की) 4 दिन से तलाश कर रहे थे। लॉटरी जीतने वाले ने बताया कि उसके भाई की मौत और उसके पास स्मार्टफोन नहीं होने के कारण वह लॉटरी की टिकट चेक नहीं कर पाया लेकिन जब उसने अपने किसी रिश्तेदार के फोन में चेक किया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जिसके तुरंत बाद उसने लॉटरी विक्रेता को फोन पर इस बात की सूचना दी। हालांकि अभी उसके पास से लॉटरी टिकट लेकर भेजा जाएगा। जिसके बाद इनाम राशि आने पर उसे सौंपी जाएगी। लॉटरी जीतने वाले किसान ने बताया कि वह वर्ष 1990 से लॉटरी में अपना भाग्य आजमा रहा है और उसे पिछले सप्ताह भी 9 हजार का इनाम निकला था।