उप्र: Income Tax इंस्पेक्टर के परिजन और 80 लाख की डकैती के मामले में Fast Track Court ने सुनाई फांसी की सजा

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक आयकर विभाग में तैनात इंस्पेक्टर के घर में घुस कर उनकी मां और भाई-भाई की हत्या और 80 लाख की डकैती के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने छैमार गिरोह के 8 सदस्यों को फांसी की सजा और साथ ही लूट का सामान खरीदने के जुर्म में शाहजहांपुर के सराफ राजू वर्मा को उम्रकैद और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

बता दें कि इस वारदात को लगभग 10 साल पहले बरेली के सुरेश शर्मा नगर में अंजाम दिया गया था जहां डकैती करने आए डकैतों ने आयकर निरीक्षक रविकांत मिश्रा की मां और भाई-भाभी की हत्या कर दी थी।

गौरतलब हो कि दो मई, 2014 को पुलिस ने उमरिया गांव में नदी के किनारे स्थित डेरों से वाजिद, नाजिमा व हाशिमा को पकड़ा। कुछ दस्तावेज मिले थे जिसमें आयकर निरीक्षक का नाम लिखा हुआ था साथ ही इनके पास से आयकर निरीक्षक के भाई का पर्स भी बरामद हुआ था जिसके बाद पूछताछ में इन लोगों ने अपना जुर्म कबूला और अन्य साथियों के बारे में बताया था।

पूछताछ के दौरान वाजिद ने जुर्म कबूल कर बताया कि वे सब्बल के सहारे खिड़की की ग्रिल हटाकर घर में घुसे थे। वादी की मां जाग गईं, तो सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी। भाई-भाभी को भी सब्बल व ईंटों से कूंचकर मार डाला था।