दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे किसान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे किसान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

किसान आज बुधवार को एक बार फिर दिल्ली की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर स्पेशल अलर्ट है. किसान आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं तो पुलिस द्वारा ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं. मौके पर भगदड़ की स्थिति है. इससे पहले किसानों ने ऐलान किया था कि वे सुबह 11 बजे शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ आगे बढ़ेंगे. जैसे ही किसान आगे बढ़ने की तैयारी करते, उससे पहले ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़ दिए गए.

सरकार बातचीत को तैयार

वहीं, सरकार की तरफ से 5वें दौर की बातचीत की पेशकश की गई है. सरकार का कहना है कि इन मांगों को पूरा करने के लिए वक्त की जरूरत है. हालांकि, सरकार ने एमएसपी गारंटी को लेकर किसानों के सामने फॉर्मूला भी रखा था.

बेनतीजा रही 4 दौर की वार्ता

किसान नेताओं ने 8, 12, 15 और 18 फरवरी को केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय के साथ 4 दौर की वार्ता की, लेकिन यह बेनतीजा रही। शंभू सीमा पर किसान हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों द्वारा लगाए गए अवरोधकों को हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीन लेकर आए हैं। कुछ किसान आंसू गैस से अपने आप को बचाने के लिए मास्क पहनकर आए हैं।