जालंधर: DC ऑफिस में ट्रैक्टर ट्रालियां लगाकर धरने पर बैठे किसान, बोले-वादे पूरे करे सरकार….

पंजाब किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी आह्वान पर किसानों और खेत मजदूरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसान ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर डीसी दफ्तर जालंधर के परिसर में घुस गए और वहां पर पक्का मोर्चा लगा दिया है।

रात भर किसान डीसी ऑफिस परिसर में ही डटे रहे। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार उनके साथ किए गए समझौतों और वादों को लागू नहीं करती तब तक वह डीसी ऑफिस में अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि किसानों पर झूठे पर्चे दर्ज किए हैं। कर्ज में डूबे किसानों की जमीनें कुर्क की जा रही है। राज्य में पराली का कोई प्रबंधन नहीं है। किसानों को पराली जलाने पर जुर्माने डाले जा रहे हैं, राजस्व रिकार्ड में उनकी रेड एंट्री की जा रही है। सरकार यह सब तुरंत प्रभाव से बंद करे। किसान नेताओं ने कहा कि इस बारे में पहले भी कई बार वह सरकार को अपना मांगपत्र भेज चुके हैं।