Farmers Protest : कल होगी किसानों की घर वापसी, उखड़ने लगे किसानों के टेंट, कानून बनने तक हर महीने करेंगे बैठक।

किसान

केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनने के बाद किसान संगठनों की तरफ से 378 दिनों के बाद गुरुवार को आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। साथ ही पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने इसे अपनी जीत मानी है और अब खुशियां मना रहे हैं।

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच में उत्सव का माहौल देखने को मिला। किसान एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए अपनी जीत की खुशियां मना रहे थे। इस दौरान कई किसान अपने तंबू खोलते हुए भी नजर आए। वहीं किसानों ने कहा कि वो इस फैसले से बेहद खुश हैं और अब अपने-अपने घर जाने को भी तैयार हैं।

आंदोलन खत्म नहीं स्थगित हुआ है

आंदोलन स्थगित करने के फैसले के बाद किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ स्थगित हुआ है। शनिवार को किसानों की घर वापसी होगी। इसी के साथ किसान मोर्चा बरकरार रहेगा औऱ महीने की 15 तारीख को किसान संगठन की बैठक होगी। किसानों के मुद्दे पर आंदोलन जारी रहेगा।