Haryana News: बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को हुआ नुकसान, CM खट्टर ने किया एलान

हरियाणा में बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं की फसल को हुआ है। वहीं राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के हुए नुकसान को लेकर एलान किया है।

सीएम मनोहर लाल ने सदन में घोषण करते हुए कहा कि, बारिश व ओलावृष्टिके कारण खराब हुई फसल की स्पेशल गिरदावरी कराई जाएगी।

वहीं, किसानों से अपील करते हुए कहा कि, 72 घंटे के अंदर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर किसान अपनी फसलों का आकलन कर खुद ही अपने नुकसान की फोटो पोर्टल पर अपलोड करें।