मंडियों में की गई खरीद व्यवस्था से किसान खुश: हरचंद बरसट

मंडियों में की गई खरीद व्यवस्था से किसान खुश: हरचंद बरसट

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा मंडियों में की गई खरीद व्यवस्था से किसान, आढ़ती और मजदूर बहुत खुश हैं और अब तक 43.08 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल मंडियों में आ चुकी है। जिसमें से 38.44 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि रबी सीजन 2024-2025 के दौरान किसानों, आढ़तियों और मजदूरों की सुविधा को मुख्य रखते हुए मंडियों में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। हालांकि प्रकृति की विचित्रताओं के कारण छिटपुट कमियां हैं, लेकिन ये कमियां धीरे-धीरे दूर हो रही हैं।

बरसट ने कहा कि पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा पंजाब सरकार हर स्तर पर समर्थन और सहायता प्रदान कर रही है। सीमित समय में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज खरीद-बिक्री की व्यवस्था की जा रही है।

पंजाब की मंडियों में जगह की कमी के बावजूद बंपर फसल के रख-रखाव का इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसियों द्वारा तेजी से खरीद और उठान भी स्मार्ट तरीके से चल रहा है।

उन्होंने सभी पार्टियों से सहयोग की अपील की है, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन बरसट ने कहा कि मंडियों में खरीद प्रबंधों को सुचारु ढंग से चलाने के लिए मंडी बोर्ड के अधिकारियों की ड्यूटी खरीद प्रबंधों और अन्य प्रबंधों की जांच की जा रही है और समस्याओं व कमियों को दूर किया जाए।

उन्होंने बताया कि अब तक पंजाब मंडी बोर्ड की 1907 मंडियों और 721 अधिसूचित आरजी खरीद केंद्रों पर 43.08 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल की आवक हो चुकी है, जिसमें 38.44 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल खरीदी जा चुकी है और 4.64 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि अब तक 9.15 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल मंडियों से उठाई जा चुकी है। एस बर्स्ट ने आगे बताया कि कल मंडियों में 8.90 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई और 8.67 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया।