किसानों ने राज्यपाल के नाम ADC को सौंपा ज्ञापन, 8 Dec को होगी SKM की मीटिंग…

भारतीय किसान यूनियन उगराहां के बैनर तले संयुक्त किसान मोर्चा के 33 सदस्यों को मांग पत्र देने के लिए पंजाब गवर्नर से मिलने राजभवन ले जाया गया है। इन 33 सदस्यों में हर किसान संगठन का एक नेता शामिल है, जो अपनी मांगों के संबंध में गवर्नर से बातचीत करेंगे। किसानों ने गवर्नर के जरिए केंद्र सरकार को उनकी मांगों पर फैसला लेने के लिए 8 दिसंबर तक का समय दिया है।

दरअसल, आगामी 8 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी। इसी कारण 33 किसान संगठन के नेताओं ने किसानों की मांगों के संबंध में केंद्र सरकार को उससे पहले फैसला लेने का समय दिया है। इस दौरान जोगिंदर सिंह उगराहां और अन्य नेताओं ने कहा कि वह अपनी मांगों के संबंध में गवर्नर के साथ बातचीत करेंगे। इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा के हजारों किसान मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में इक्ट्‌ठे हुए। फिर सामने के मैदान में विशाली रैली के बाद हाथों में झंडे लेकर आगे बढ़े।