फरीदाबाद: नौकर ने दादी-पोते को सैंडविच और सूप में नशीला पदार्थ मिला कर खिलाया, ज्वेलवरी और नगद लेकर फरार

हरियाणा के फरीदाबाद से एक नौकर द्वारा सैंडविच और सूप में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद चोरी करने की घटना सामने आई है बता दें कि यह घटना फरीदाबाद सेक्टर-7 की है जहां एक नौकर ने 78 साल की एक बुजुर्ग महिला और और एक 13 साल के बच्चे को सैंडविच में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया जिसके बाद वह घर में रखे नगद और गहने लेकर फरार हो गया।

सेक्टर 7 ब्लॉक सी के सलभ मित्तल ने पुलिस को दी शिकायत में निवासी ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काउंसलर है और घटना के दिन वह गुवाहाटी गए हुए थे। उन्होंने बताया कि नेपाल के रहने वाले नौकर की गरीबी और हालत को देखकर एक एजेंसी के जरिए उसे 15 दिन पहले ही काम पर रखा था। फिलहाल सेक्टर-8 थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।