Faridabad में गैंगस्टर मनोज मंगरिया के गुर्गे जावेद के अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा

फरीदाबाद में गैंगस्टर मनोज मंगरिया के गुर्गे जावेद द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चला है। जावेद करीब 14 साल से अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहा है। जावेद द्वारा अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करके दुकानें, मकान और गोदाम बनाए गए थे।

फरीदाबाद पुलिस और नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही में गोदाम, मकान सहित कुल 7 दुकानें ध्वस्त की गई हैं। फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी जावेद द्वारा बनाई गई अवैध दुकानो को चिन्हित किया गया। फरीदाबाद नगर निगम और पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जावेद की अवैध संपत्तियों को जमींदोज कर दिया गया।

इस दौरान आलाधिकारी भारी फोर्स बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि बड़खल गांव रहने वाला जावेद गैंगस्टर मंगरिया का करीबी माना जाता है। सूरजकुंड थाने में जावेद के खिलाफ जान से मारने, अवैध हथियार रखने और लाठी डंडों से लैस होकर हमला करने के 11 मुकदमें दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है।

गौरतलब है कि इन दिनों फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार व अन्य अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहकर अवैध रुप से बनाये गये दुकान, मकान इत्यादी को चिन्हित किया जा रहा है। जिन्हें हरियाणा सरकार के आदेशानुसार, भविष्य में कानूनी कार्यवाही करते हुए तोड़ दिया जायेगा।